वैभव मिश्रा/चकिया
चंदौली। चकिया स्थित तहसील परिसर में स्थित कंप्यूटर कक्ष में धान का सत्यापन कराने पहुंचे किसान रविंद्र नारायण सिंह से लेखपाल तौफिक से सोमवार को कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे तहसीलदार विकास धर दुबे ने दोनों पक्षों के बीच बचाव करते हुए कोतवाली पुलिस को बुलाकर किसान को पुलिस के हवाले कर दिया। आक्रोशित दर्जनों लेखपाल किसान के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोतवाली में डटे रहे।
तहसील क्षेत्र के बरियारपुर गांव निवासी किसान रविंद्र नारायण सिंह धान का सत्यापन कराने के लिए पिछले कई दिनों से तहसील परिसर का चक्कर काट रहा था. सोमवार की दोपहर कंप्यूटर कक्ष में सत्यापन कराने पहुंचे थे। जहां क्षेत्र की एक महिला लेखपाल से सत्यापन कराने की बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। उसी दौरान लेखपाल तौफिक दोनों के बीच बचाव करने लगे. इसी दौरान मामला बढ़ गया और मामला हाथापाई पर आ गया। लेखपाल के साथ हुई मारपीट की सूचना मिलते ही तहसील परिसर में मौजूद लेखपाल हो हल्ला मचाते हुए कंप्यूटर कक्ष पहुंच गए।

मामले की जानकारी होते ही तहसीलदार विकासधर दुबे तत्काल मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों का बीच बचाव किया। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी कोतवाल जय सिंह और कस्बा चौकी इंचार्ज दिनेश पटेल पहुंच गए। जहां से किसान को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गए। प्रभारी कोतवाल जय सिंह ने बताया कि पीड़ित लेखपाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।