Chandauli: दिन-प्रतिदिन बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. जितना पुलिस प्रशासन उनपर अपनी पैनी निगाहें रख रही है. उतना ही ना जाने क्यों उनमें पुलिस का डर समाप्त हो गया है। इसीलिए आये दिन कभी चोरी, कभी डकैती, कभी साइबर क्राइम तो कभी व्यापारियों व आम जनों के ऊपर हमले हो रहे हैं औए उन्हें धमकियां मिल रही हैं।
ऐसा ही एक मामला चंदौली (Chandauli) के अलीनगर थाना अंतर्गत परशुरामपुर के सिकटिया का सामने आया है। जहाँ अपने दुकान पर बैठे एक सर्राफा व्यापारी को बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और रंगदारी की मांग की। पुलिस ने इस मामले 3 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस पीड़ित के तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
Chandauli: 5 लाख रुपए की रंगदारी की हुई मांग
सिकटिया (Chandauli) के रहने वाले सोनू सेठ की उनके घर के पास ही दुकान है। सोमवार की सुबह उनके दुकान पर क्षेत्र के ही रहने वाले श्याम सिंह यादव, रोहित यादव व बृजेश यादव अचानक से आ धमके और सोनू को बाहर बुलाकर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी। इसके बाद आपत्ति जताने पर वहीं सड़क पर उनसे मारपीट भी शुरू कर दिया। इसके बाद वह 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
पीड़ित (Chandauli) ने डरे सहमे इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। घटना को लेकर पीड़ित परिवार काफी सहमा हुआ है। बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी पहले भी हत्या के केस में जेल जा चुके हैं। वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आए हैं। पुलिस पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।