Chandauli News: चंदौली जनपद में गुरुवार को अत्यंत दुखद घटना घटी। गुरुवार की सुबह तेज रफ्तार से बोलेरो चला रहे नाबालिग ने सड़क किनारे चल रहे बुजुर्ग को रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने नाबालिग चालक को दौड़ा कर पकड़ा और उसकी पिटाई कर दी। आक्रोशित भीड़ ने बोलेरो में भी तोड़फोड़ किया। हंगामा के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर शांत कराया। उधर बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम बचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, चकरघट्टा थाना क्षेत्र के फतवा गांव निवासी जोखू [60 वर्ष] गुरुवार को पैदल ही देवरा माइनर के पास चट्टी पर चाय पीने के लिए गए हुए थे। चाय पीने के बाद अपने घर वापस जाने के लिए नौगढ़-सोनभद्र मुख्य मार्ग को पार कर रहे थे। इसी बीच नौगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे बोलेरो चालक ने बुजुर्ग को कुचल दिया।
Chandauli News: वृद्ध की मौत पर घर में मचा कोहराम
हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। जिसका पीछा करते हुए लोगों ने पकड़ लिया। उधर, रास्ते से गुजरने वाले अन्य लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद जोखू की पत्नी राजमती समेत परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।