चंदौली (Chandauli News) के बलुआ थाना क्षेत्र में एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी। प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को उसके रिश्तेदारों ने पकड़ लिया और बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मरणासन्न युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Chandauli News: पड़ोस की 9वीं कक्षा की छात्रा से प्रेम करता था युवक
जानकारी के अनुसार, हृदयपुर गांव निवासी एक इंटर का छात्र पड़ोस की 9वीं कक्षा की छात्रा से प्रेम करता था। प्रेमिका अपने ननिहाल फुलवरिया गई थी, जहां सोमवार को युवक उससे मिलने पहुंचा। वहीं, लड़की के रिश्तेदारों ने उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके।
थाना प्रभारी (Chandauli News) ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
Comments 1