Chandauli: जनपद से एक जघन्य अपराध की खबर सामने आ रही है, जहां एक किशोरी के साथ पहले गैंगरेप किया फिर जब वह बेहोश हो गई, तो आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गये। पीड़िता ने पुलिस से अपनी आप बीती बताई। जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे ने मामले का संज्ञान लिया और वारदात एक चंद घंटों के भीतर आरोपियों को दबोच लिया।
घटना कंदवा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां गांव के सिवान में पंपिंग सेट पर सोमवार की शाम युवक ने साथियों के साथ मिलाकर एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। जब लड़की बेहोश हो गई तो उसे छोड़कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपितों समेत कुल चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
Chandauli: किशोरी के माता-पिता रहते हैं बाहर
जानकारी के मुताबिक, किशोरी कंदवा स्थित एक विद्यालय में इंटर की छात्रा है। उसके माता-पिता प्राइवेट कंपनी में काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं। लड़की गांव में अपने दादा के साथ रहती है। आरोप है कि गांव के तीन युवक किशोरी को जबरदस्ती पंपिंग सेट पर ले गए और दुष्कर्म किया। किशोरी बेहोश हो गई तो आरोपित फरार हो गए। मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे पंपिंग सेट मशीन मालिक का भाई मौके पर पहुंचा, तो बेहोश किशोरी को देखकर सन्न रह गया और शोर मचाने लगा।