चंदौली (Chandauli) से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का बयान सामने आया है। उत्तरप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने जाति और धर्म देख के कर्मचारियों को हटाये जाने के मामले में चुनाव आयोग से हस्तक्षेप करने की मांग की है।
बीजेपी चुनाव में धांधली और गुंडागर्दी का प्रयास कर रही- Chandauli सांसद
चंदौली (Chandauli) सांसद वीरेंद्र सिंह ने अपने बयान में यह भी कहा कि बीजेपी धनबल, बाहुबल और अधिकारियों के बलबूते चुनाव जीतना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी चुनाव के दौरान धांधली और गुंडागर्दी करने का प्रयास कर रही है। इस बार हमारे हाथ में झंडा और डंडा दोनों रहेगा और हम डटकर मुकाबला करेंगे।
वहीं सीएम योगी के ‘जिन्ना’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए वीरेंद्र सिंह (Chandauli) ने कहा कि आडवाणी जी के हृदय के जिन्ना बसते थे। जिन्ना के मजार पर आडवाणी जी सजदा किए थे। योगी आदित्यनाथ ने अपनी ही पार्टी के बारे में बताया है।