Aadhar Card: कभी छोटे-छोटे बदलाव के लिए भी घंटो लाइनों में लगना पड़ता था। कई बार तो आधार सेंटर का भी चक्कर काटने पड़ जाते थे। लेकिन UIDAI के नये आधार एप से ये समस्या खत्म हुई। अब आपना मोबाइल नंबर आप खुद ही घर बैठे कर सकतें है। इसके लिए अब आपको कहीं जाने की जरूरत नही है।
UIDAI ने नये एप का किया एलान
UIDAI ने खुद X (ट्विटर ) पर पोस्ट करके बताया कि अब यूजर्स ऐप (Aadhar Card) के अंदर से ही अपना नया मोबाइल नंबर डालकर अपडेट कर सकते हैं। ऐप में फीचर्स चेक करने पर साफ दिखा कि मोबाइल नंबर बदलने का सेक्शन ही आ गया है। हालांकि ये अभी जारी होने वाला है। जारी होने का निश्चित समय UIDAI ने नहीं बताया है।
नंबर बदलने की प्रक्रिया
नया आधार एप एंड्रॉयड और iPhone दोनों में चलेगा। एप (Aadhar Card) इंस्टॉल करने के बाद आधार नंबर डालकर लॉगइन करना होगा। ऐप ओपन करने के बाद नीचे से ऊपर स्वाइप करने पर ‘अपडेट माय आधार’ और ‘माय कांटेक्ट’ के ऑप्शन दिखाई देगें। मोबाइल नंबर अपडेट पर क्लिक करने के बाद एक पेज खुलता है जिसमें फीस, प्रोसेसिंग टाइम और जरुरी दस्तावेजों का छोटा सा विवरण दिया होगा। जिसके बाद कॉन्टीन्यू दबाने पर आपका पुराना नंबर ऊपर दिखेगा, उसके बाद नीचे नया नंबर डालने का ऑप्शन में आपको अपने नये नंबर को डालना होगा। नया नंबर डालने पर उस पर OTP आएगा। के डालते ही आपका नंबर अपडेट हो जायेगा।
ध्यान देने वाली बात ये है कि आधार होल्डर (Aadhar Card) के पास पुराना और नया-दोनों नंबर होना जरूरी है, नहीं तो OTP वेरिफिकेशन की प्रक्रिया बिच में ही रुक जाएगी। UIDAI के मुताबिक ये प्रोसेस आसान और तेज है, लोग इसके पूरी तरह लागू होने का इंतज़ार कर रहे हैं।

