Chaubepur News: चौबेपुर थाना क्षेत्र के उगापुर के समीप पिछले दिनों वाराणसी गाजीपुर हाईवे पर तेज रफ़्तार कार टकराने से दो हॉकरों की मौत व एक हॉकर घायल हो गया था। बीएचयू ट्रामा सेंटर में ईलाज के दौरान शुक्रवार को तीसरे हॉकर की भी मौत हो गई। हॉकर के निधन की सूचना घर में पहुंचते ही कोहराम मच गया।
पिछले 6 दिनों से प्रमोद कुमार जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। शुक्रवार को उसकी मौत के बाद पूरे गांव में जैसे मातम सा छा गया। जिस किसी को भी इस घटना की जानकारी मिली, तो प्रमोद के घर ढांढस बंधाने पहुंच जा रहा था। प्रमोद की मौत के बाद उसके घर में चीख पुकार मची है।
Chaubepur News: दो बच्चों को छोड़ गया पीछे
प्रमोद कुमार की शादी 7 साल पहले हिना देवी हुई थी। उसके दो बच्चे आरुष [5 वर्ष] और आरव [3 वर्ष] के हैं। घटना के बाद पत्नी हिना देवी, उसकी बहन और माता कमला देवी का रो रोकर बुरा हाल है। रोते बिलखते वह बोल रही थी कि अब मेरा सहारा कौन है? अब कौन घर का खर्च चलाएगा? कौन हमारे बच्चों को देखेगा? किसी तरह परिवार वालों और पड़ोसियों ने उन सभी को संभाला।
जानकारी के मुताबिक, प्रमोद कुमार अपने परिवार में छ: भाई और चार बहनों में तीसरे नम्बर पर था। वह अपने घर में इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसके पिता दशरथ की पहले ही मौत हो चुकी है। शुक्रवार देर शाम को प्रमोद कुमार का अंतिम संस्कार ढकवा स्थित गंगा घाट के किनारे कर दिया गया। उसकी अंत्येष्टि के दौरान चौबेपुर थाने की पुलिस फ़ोर्स मौजूद रही।