दो दिवसीय दौरे के लिए 7 जुलाई को PM मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी करोड़ों की सौगात काशीवासियों को देंगे और इसी क्रम में उनके आगमन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) 3 जुलाई को वाराणसी आएंगे। इस दौरान वो पीएम के आगमन से जुड़ी तैयारियों को देखेंगे और कार्यक्रम स्थल का मौका मुआयना करने जाएंगे।

Chief Minister Yogi Adityanath : प्रशासन ने भी तैयारियां की शुरू
पीएम-सीएम के आगमन को देखते हुए भाजपा संगठन के साथ प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। संभावित स्थलों की तैयारियों को मुकम्मल कराने में अधिकारी जुटे हैं।
Also Read : एक तरफ सड़क पर जलभराव, वहीं दूसरी तरफ प्लेटफार्म शेड से गिरता पानी
बताते चलें कि प्रधानमंत्री सात को तीन से चार बजे के बीच आएंगे। यहां करोड़ों की योजनाओं की सौगात देंगे। लोकार्पण व शिलान्यास के बाद पीएम मोदी कुछ लोगों को उन योजनाओं से जुड़े चेक व चाबी भी सौपेंगे। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे।