Chinese Manjha Banned: मकर संक्रांति के पर्व के मद्देनजर चाइनीज मांझा बेचने वालों को जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने चेतावनी जारी की है। जिलाधिकारी ने कहा कि पतंगबाजी के कारण कई लोगों की गला कटने की दुर्घटना से मौत हुई और अनेकों राहगीर घायल भी हुए हैं।
जिलाधिकारी ने चाइनीज़ मांझा बेचना प्रतिबंधित होने की जानकारी देते हुए कहा कि छापेमारी में जिस दुकानों पर इसकी बिक्री होते हुए पायी जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज होगी और सारा माल जब्त कर लिया जायेगा।
Chinese Manjha Banned: जिलाधिकारी ने कार्यवाही के निर्देश
इस बाबत जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया है।