दुनियाभर में दालचीनी का प्रयोग खाने-पीने की चीजों में किया जाता है। दालचीनी ना सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि ये त्वचा को स्वस्थ्य रखने में भी मददगार है। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व चेहरे से दाग-धब्बे और पिंपल कम करने में सक्षम होते हैं। अगर बिज़ी लाइफस्टाइल के चलते आपके चेहरे से निखार गायब हो गया है तो जानिए कैसे दालचीनी की मदद से आप वापस से ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।
स्किन केयर के लिए ऐसे इस्तेमाल करें दालचीनी
टैनिंग करे दूर
एक चम्मच दालचीनी पाउडर में एक-एक चम्मच दही और शहद मिलाएं।अब इस फेस पैक को सूखने तक चेहरे पर लगाकर रखें।फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।रोज इस्तेिमाल से टैनिंग दूर होगी।
पिंपल करे दूर
एंटी-बैक्टीरियल गुण होने की वजह से ये चेहरे पर होने वाले पिंपल और एक्ने की समस्याु को दूर कर सकता है।इसके लिए आप एक चम्मच शहद में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर और 2-3 बूदें दालचीनी का तेल मिलाएं और इस मिश्रण को 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें।फिर हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
दाग करे दूर
मुंहासों की वजह से अगर चहेरे पर दाग हो गए हैं तो आप एक चम्मच दालचीनी के तेल में दो चम्मच नारियल का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं।15-20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
रिंकल्स से छुटकारा
अगर आपके चेहरे पर उम्र से पहले रिंकल्स आने लगे हैं तो आप एंटी-ऑक्सीडेंट गुण से भरपूर दालचीनी का इस्तेतमाल करें।इसे बनाने के लिए आप एक चम्मच दालचीनी पाउडर में दो चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं और चेहरे पर 10-15 मिनट तक मसाज करें।फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
स्किन टोन करे एक जैसी
अगर आपके चेहरे की स्किन टोन एक जैसी नहीं है तो दालचीनी के पास इसका उपाय है। एक चम्मच दालचीनी पाउडर में एक-एक चम्मच दही और शहद मिलाएं। इस फेस पैक को सूखने तक चेहरे पर लगाए रखें और फिर हल्के गर्म पानी से धो लें।
Anupama Dubey