वाराणसी। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ शनिवार को माता विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद सायंकाल काशी पहुँचे। यहाँ उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ जी का न जेवल षोडशोपचार विधि से पूजन किया बल्कि सांध्यकालीन होने वाली बाबा की सप्तऋषि आरती भी देखी। बाबा की आरती देखकर वह मंत्रमुग्ध नजर आये।
आरती की भव्यता व बाबा के मोहक रूप को देखकर जस्टिस अभिभूत होकर अपलक निहारते रहे। वह काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता देखकर भी मंत्रमुग्ध दिखे। करीब एक घण्टे साढ़े आठ बजे कॉरिडोर के रास्ते लाहौरी टोला गली से वे शक्ति पीठ माता श्री विशालाक्षी दरबार में हाजिरी लगाई।
CJI को मंदिर प्रशासन ने भेंट की तस्वीर
यहां भी CJI ने विधि-विधान से मां विशालाक्षी का दर्शन पूजन किया। मंदिर प्रशासन के ओर से उन्हें प्रसाद व मां की तस्वीर भेंट किया गया। इसके बाद सीजेआई सर्किट हाउस में विश्राम के लिए रवाना हो गये।