Cleanliness Seminar & Awareness Rally : सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष एवं गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड अम्बेसडर अनिल कुमार सिंह के मिशन एक करोड़ पौध रोपण के तहत एवं सुरेंद्र चौधरी पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज चंदौली एवं अनिल कुमार बृक्ष कमांडेंट 95 बटालियन के दिशा-निर्देश में वाराणसी के सुंदरपुर स्थित एक हॉस्पिटल के बच्चों और अध्यापक-अध्यापिका के साथ स्वच्छता अभियान संगोष्ठी एवं जागरूकता रैली (Cleanliness Seminar & Awareness Rally) का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम (Cleanliness Seminar & Awareness Rally) के मुख्य अतिथि दिलीप पटेल भाजपा काशी प्रांत अध्यक्ष रहें, वहीं विशिष्ट अतिथि अभिषेक कुमार सिंह सहायक कमांडेंट 95 बटालियन एवं हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर एस. जे. पटेल हॉस्पिटल के निदेशक ममता पटेल थी।

मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर एक विशाल रैली को रवाना किया और उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया कि अपने आसपास के सरकारी संस्थानों, पार्कों को स्वच्छ रखें एवं अपने जन्मदिन शादी के सालगिरह आदि शुभ अवसरों पर एक-एक पौधे भी लगाये।
Cleanliness Seminar & Awareness Rally : नगर निगम की टीम ने भी लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
कार्यक्रम (Cleanliness Seminar & Awareness Rally) की अध्यक्षता सृजन संस्था के अध्यक्ष व गंगा हरीतिमा के ब्रांड एंबेसडर अनिल सिंह ने किया और इसके साथ ही कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हॉस्पिटल के निदेशक, अध्यापक-अध्यापिकाएं एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया व 95 बटालियन सीआरपीएफ के प्रवीण सिंह ने जवानों के साथ पूरे जोश के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिए, शत्रुघ्न पटेल भाजपा एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के सदस्य आदि लोगों ने भाग लिया और दिवाकर दुबे ने नगर निगम की टीम स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम (Cleanliness Seminar & Awareness Rally) की अध्यक्षता कर रहे गंगा हरीतिमा के ब्रांड एम्बेसेडर अनिल सिंह के द्वारा 95 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों व हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम वाराणसी के अध्यापक बच्चों एवं सीआरपीएफ के नौजवानों सृजन सामाजिक विकास न्यास के सदस्यों को जल संरक्षण हेतु एवं स्वच्छता, पौध रोपण, पर्यावरण के लिए शपथ दिलाई।