Phulwariya Four Lane : उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के लिए कल मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। तमाम कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ ही उन्होंने फुलवरिया फोर लेन का भी निरिक्षण किया। शहर बनारस को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार की योजना का हिस्सा और काशी की लाइफ-लाइन मानी जा रही फुलवरिया फोर लेन {Phulwariya Four Lane} इस वक़्त बनकर तैयार हो गई है। 25 अक्टूबर से फुलवरिया फोर लेन पर आवागमन भी शुरू हो गया है।

ऐसे में सीएम योगी ने इस फोर लेन का बारीकी से निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फोर लेन का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। फुलवरिया फोर लेन {Phulwariya Four Lane} की दोनों लेन अब शुरू हो गई है। साल 2018 में शुरू ही परियोजना का लोकापर्ण प्रधानमंत्री नवंबर माह में संभावित अपने दौरे पर करेंगे।
शहर में लगने वाले जाम से अब इस फोर लेन से छुटकारा मिलेगा। वाराणसी में आने वाले वाहन अब इस फोर लेन से होकर लंका तक की दूरी तय करेंगे। ऐसे में शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
Phulwariya Four Lane : शिवपुर चुंगी तक गयी है फोरलेन की सड़क
बता दें कि 300 करोड़ से ज्यादा की लागत से 5.3 किमी में तैयार किये गये इस फुलवरिया फोरलेन प्रोजेक्ट को अप्रैल 2018 में शुरू किया गया था। जीटी रोड स्थित लहरतारा से इस फोरलेन की शुरुआत फुलवरिया {Phulwariya Four Lane}, सेंट्रल जेल होते हुए शिवपुर चुंगी तक फोरलेन सड़क गई है। बीच में रेलवे क्रॉसिंग संख्या 4सी स्पेशल और 5सी पर आरओबी बनाए गए हैं।
4सी पर बने इस लेन {Phulwariya Four Lane} के आरओबी की लम्बाई 627.280 मीटर, चौड़ाई 15 मीटर जबकि गेट संख्या 5सी पर ओवरब्रिज की लम्बाई 643.630 व चौड़ाई 15 मीटर है। इसके अलावा सरकार ने यहां जमीन के लिए करीब 110 करोड़ का मुआवजा भी दिया है।