CM in Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान मणिकर्णिका स्थित प्रसिद्ध सतुआ बाबा आश्रम पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां संत सतुआ बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने शिवलिंग का दर्शन कर पूजन भी किया।


CM in Varanasi: धार्मिक माहौल को किया अनुभव
मुख्यमंत्री (CM in Varanasi) के साथ आश्रम में महंत संतोषानंद ने आश्रम के महत्व और सतुआ बाबा के योगदान के बारे में मुख्यमंत्री को आवश्यक जानकारी दी। योगी आदित्यनाथ ने संतों से आशीर्वाद लिया और यहां के धार्मिक माहौल को अनुभव किया। उन्होंने आश्रम परिसर में बटुकों के साथ फोटो भी खिंचवाई, जिससे भक्तों के बीच उनका स्नेहपूर्ण संबंध झलकता है।



इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM in Varanasi) ने सतुआ बाबा की भूमिका और उनके योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के धार्मिक स्थलों से हमें आत्मिक शांति और आंतरिक शक्ति मिलती है। आश्रम में कई श्रद्धालु भी पहुंचे थे, जिनसे मुख्यमंत्री ने बातचीत की और उनकी धार्मिक आस्था की सराहना की।