CM Mohan Yadav : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। वाराणसी एयरपोर्ट से वह आजमगढ़ के लिए प्रस्थान किए। इस दौरान एमपी के सीएम मोहन यादव का वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। फुल मालाओं और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ सीएम मोहन यादव का स्वागत किया गया।

CM Mohan Yadav के स्वागत में ये कार्यकर्ताओं रहें शामिल
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से विद्यासागर राय, महानगर अध्यक्ष भाजपा हंसराज विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष /एमएलसी बीजेपी, पूनम मौर्य जिला पंचायत अध्यक्ष, शैलेश पाण्डेय प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा उपाध्यक्ष/ भाजपा किसान मोर्चा काशी क्षेत्र समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।