- सीएम के साथ मुलाकात पर ओपी राजभर (CM VS Rahbhar) ने किया इंकार
- सर्किट हाउस में वह अपने और मैं अपने काम से आया था- ओम प्रकाश राजभर
- शादी का लड्डू नहीं खिलाया सीएम को- ओपी राजभर
- मैं चाह रहा हूं कि सभी नेताओं का गठबंधन हो- ओम प्रकाश राजभर
ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने वाराणसी में सीएम के साथ हुई मुलाकात पर विराम लगा दिया है। ओम प्रकाश राजभर ने सीएम योगी आदित्यनाथ से किसी प्रकार की कोई मुलाकात और बात ना होने की कही है। हालाकि सूत्रों के अनुसार सीएम और ओमप्रकाश राजभर दोनों की मुलाकात सर्किट हाउस में हुई और करीब 45 मिनट तक आधे घंटे तक बातचीत चली।
मीडिया से बातचीत में रात के समय सर्किट हाउस में हुए यूपी के सीएम से मुलाकात पर ओपी राजभर (CM VS Rahbhar) ने कहा कि शादी का लड्डू बचा नहीं तो मैं उनको नहीं खिला पाया जब फिर आएंगे तो हम बताएंगे कि हमारे बीच क्या बातें हुई। फिलहाल सीएम योगी से मेरी कोई मुलाकात नहीं हुई है क्योंकि वह अपने काम से मैं अपने काम से सर्किट हाउस में गया था।
May You Read : दो दिवसीय दौरे के लिए साीएम पहुंचे वाराणसी, निर्माणधीन कार्यों का किया औचक निरीक्षण
बातचीत में ओपी राजभर (CM VS Rahbhar) ने जातीय जनगणना की मांग विपक्ष के द्वारा किए जाने पर कहा कि जब ये नेता के लोग सत्ता में आते थे तब इन्हें जातीय जनगणना याद नहीं आया और अब विपक्ष में है, तो इनको जाति जनगणना की याद आ रही है। मैं यह भी जानता हूं कि जब बीजेपी विपक्ष में होगी तो उसे भी जातीय जनगणना याद आ जाएगी।
CM VS Rahbhar : मीडिया को सिर्फ बीजेपी के नेता ही दिखाई देते हैं
वहीं बीजेपी के नेताओं का ओम प्रकाश राजभर (CM VS Rahbhar) के बेटे के प्रतिभोज में जाने और उनके बीच बढ़ती नजदीकी के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे घर पर जयंत चौधरी और समाजवादी पार्टी के भी कई नेताओं ने शिरकत किया था। समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव के द्वारा संदेशा मेरे घर पर आया था लेकिन मुझे पता है आप मीडियाजन को सिर्फ बीजेपी के नेता ही दिखाई देते हैं। वो भी ऐसे जैसे बारात में दूल्हा।
बेरोजगारी, महंगाई और तमाम मुद्दों पर विपक्ष के द्वारा किए जा रहें सवाल पर उन्होंने कहा कि जब हमारे देश में कुछ गलत होता है तो सारे पार्टी के नेता क्यों नहीं इकठ्ठा होकर उसपर बात करते हैं क्यों एक दूसरे पर तंज करते हैं।