उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे के लिए पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) पहुंच चुके हैं। सीएम का राजकीय हेलीकाप्टर दोपहर के लगभग 12 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरा। पुलिस लाइन पहुंचने पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र “दयालु”, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, सतुआ बाबा, कमिश्नर कौशल राज शर्मा सहित अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। जिसके बाद सीएम का काफिला सर्किट हाउस (Varanasi) के लिए रवाना हो गया।

Varanasi : विदेशी मेहमानों से मुलाकात करेंगे
बताते चलें कि मुख्यमंत्री G-20 Summit में भाग लेने के लिए आने वाले विदेशी मेहमानों से मुलाकात करेंगे। वहीं रात्रिभोज में शामिल होंगे। सीएम विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। G-20 आयोजन और सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है।

May You Read : प्रदेश मंत्रियों संग विदेश मंत्री ने बूथ अध्यक्ष के घर पर किया भोजन
वाराणसी में रविवार से G-20 की मंत्री स्तर की बैठकें शुरू हो रही हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर एक दिन पहले शनिवार को ही वाराणसी (Varanasi) पहुंच चुके हैं। रविवार को सीएम योगी पहुंचे। सीएम अधिकारियों के साथ मीटिंग में शहर में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। वहीं श्री काशी विश्वनाथ धाम व काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। जिसके बाद वह अन्य कार्यों के लिए लखनऊ चले जाएंगे।