अपने एक दिवसीय दौरे के लिए वाराणसी पहुंचे सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) रोहनिया स्थित जगतपूर इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने के लिए पहुंच चुके हैं। बाबा कालभैरव और काशी विश्वनाथ का आर्शीवाद लेने के बाद सीएम मिशन-2024 का आगाज करने के लिए वहां पहुंच चुके हैं।


यह भी पढ़ें : बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था काशी से हुआ रवाना
CM Yogi Adityanath : माला पहना कर हुआ भव्य स्वागत
सीएम के पहुंचने पर वहां मौजूद सभी लोगों में काफी उत्साह देखने का मिला। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे गर्म जोश के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का माला पहना कर स्वागत किया। तालियों के गड़गड़ाहट के बीच सीएम योगी का स्वागत किया गया। वहीं उनके समर्थकों ने हर-हर महादेव व मोदी-योगी के नारे भी लगाए जिससे पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

बताते चलें कि सीएम योगी प्रधामंत्री मोदी के नेतृत्व केंद्र सरकार के 9 साल के पूरे होने पर उनके उपलब्ध्यिों को गिनाने के लिए इस जनसभा में पहुंचें हैं। वहीं इस जनसभा में वह मिशन-2024 का भी आगाज करेंगे। इस दौरान वह विकास कार्यों का रोडमैप भी सीएम योगी खीचेंगे। इसके बाद वह वाराणसी के पैक हाउस जाकर वहां से काशी के कई प्रसिद्ध खाद्य उत्पादों को दुबई के लिए रवाना करेंगे।