मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बाबा विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। यहां उन्होंने विधि-विधान से पूजन कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। इससे पूर्व सीएम ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी व रविदास घाट पर जेट्टी का लोकार्पण भी किया।

सीएम योगी एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी आए हैं। सीएम इसके बाद सतुआ बाबा की 10वीं पुण्यतिथि पर विश्वनाथ धाम परिसर स्थित त्रयम्बकेश्वर भवन में आयोजित श्रद्धांजली सभा में शामिल होंगे। सीएम योगी रविदास घाट पर जेट्टी के लोकर्पण के बाद सड़क मार्ग से श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे थे।