बाबा कालभैरव और काशी विश्वनाथ का आर्शीवाद लेने के बाद सीएम (CM Yogi Adityanath) मिशन-2024 का आगाज करने के लिए जगतपूर इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करने के लिए पहुंचें। इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हुए केंद्र सरकार के 9 साल के उपलब्ध्यिों को गिनाया और इसके साथ ही उन्होंने जनसभा में मिशन-2024 का भी आगाज किया।

जहां एक ओर सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने मिशन-2024 का आगाज किया, वहीं दूसरी ओर उन्होंने विकास कार्यों का रोडमैप भी खींचा। बताते चलें कि जनसभा संबोधित करने के पहले सीएम योगी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र दिया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि 9 साल बेमिसाल और देश होगा खुशहाल। सम्बोधन में सीएम ने आगे कहा कोई भी देश सुरक्षा, सुशासन, समृद्धि के जरिए ही आगे बढ़ता है और हम अगर पिछले 9 सालों की बात करें तो 9 सालों में पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है।

सीएम (CM Yogi Adityanath) ने किया पीएम के अमेरिका के दौरे का जिक्र
हाल ही में पीएम के अमेरिका के राष्ट्रीय दौरे का भी सीएम योगी ने जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी ताकत अमेरिका है, लेकिन वहां की संसद में हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री का जो स्वागत किया गया, वह दुनिया भर में भारत के गौरव को और बढ़ाता है।
हमारे देश में 80 करोड़ लोगों को मिलता है फ्री में राशन- सीएम योगी
सम्बोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आगे कहा कि आज पीएम मोदी की ही देन है िहमारे भारत देश की सीमा को कोई भी दुश्मन पार नहीं कर सकता और उसकी सीमा में घुसकर आक्रमण नहीं कर सकता। यहां तक कि कोई भी भारत के नागरिकों की सुरक्षा में सेंध नहीं लगा सकता। भारत में 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिलने की बात बताते हुए सीएम ने कहा कि यहां इतने लोगों को फ्री में राशन दिया जाता है जबकि पाकिस्तान में एक-दूसरे से लोग भूखे-नंगों की तरह राशन के लिए लड़ रहे हैं।

May You Read : बाबा कालभैरव व काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद सीएम पहुंचे जनसभा स्थल
यूपी के सीएम (CM Yogi Adityanath) का यह भी कहना रहा कि 1947 से लेकर 2014 तक देश में केवल 6 एम्स बने थे लेकिन इन 9 सालों में देश में इनकी संख्या 22 पहुंच चुकी है। पीएम की ही देन है कि आज हमारा देश और प्रदेश दोनों एक नए दौर में हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
काशी में हुआ जाम की समस्या का समाधान
सीएम ने कहा कि इंस्फ्राटक्चर का मौहाल क्या होना चाहिए उसका एक उदाहरण वाराणसी है। अब काशी में जाम की समस्या का समाधान समाप्त हो चुकी है।
बताते चलें कि सीएम (CM Yogi Adityanath) के पहुंचने पर वहां मौजूद सभी लोगों में काफी उत्साह देखने का मिला। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे गर्म जोश के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ का माला पहना कर स्वागत किया। तालियों के गड़गड़ाहट के बीच सीएम योगी का स्वागत किया गया। वहीं उनके समर्थकों ने हर-हर महादेव व मोदी-योगी के नारे भी लगाए जिससे पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

जनसभा को सम्बोधित करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) वाराणसी के करखियांव स्थित पैक हाउस के लिए रवाना हो गए। पैक हाउस से वह बनारसी लंगड़ा आमए मिर्च सहित अन्य उत्पादों को दुबई के लिए रवाना करेंगे। वहीं सीएम के आगमन को लेकर पुलिस-प्रशासन भी काफी सर्तक नजर आएं। चारों ओर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए।
बता दें कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath) प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। एक दिवसीय दौरे के लिए वाराणसी पहुंचे सीएम का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरा, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।


इसके बाद सीएम का काफिला कालभैरव मंदिर के लिए रवाना हो गया। जहां उन्होंने काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव की आरती उतारी और उनका आर्शीवाद लेने के बाद वह श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी मत्था टेकने के लिए पहुंचे। सीएम ने बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से दर्शन-पूजन करके उनका आर्शीवाद लिया।