PM Modi Birthday: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की सुबह काशी कोतवाल कालभैरव, बाबा श्री काशी विश्वनाथ विश्वनाथ व विश्वनाथ मंदिर परिसर स्थित ढूँढीराज गणेश मंदिर में दर्शन-पूजन किया। साथ ही उन्होंने विश्वकल्याण की कामना से विश्वनाथ मंदिर परिसर में हवन पूजन भी किया। प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उन्होंने देवी-देवताओं से आशीर्वाद माँगा व विश्वकल्याण की कामना की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की शाम वाराणसी पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने देर रात तक शहर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। वहीं मंगलवार की सुबह काशी के मंदिरों में दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया।

PM Modi Birthday: पीएम के जन्मदिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन
सीएम पीएम के जन्मदिन के अवसर पर वाराणसी में आयोजित अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल लेंगे। वहीं रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर 1143 स्मार्ट क्लास का लोकार्पण करने के साथ आईआईटी चेन्नई के सहयोग से चलायी जा रही ऑपरेशन विद्याशक्ति योजना का उद्घाटन किया। सीएम के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था काफी चाक-चौबंद है।