CM Yogi: महाकुंभ 2025 के भव्य समापन के बाद भी संगम तट पर श्रद्धालुओं का आना जारी है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेला स्थल पर सफाई अभियान की शुरुआत की और संगम तट पर विधिवत पूजन किया।
CM Yogi ने संगम तट पर चलाया सफाई अभियान
CM Yogi हेलिकॉप्टर से प्रयागराज पहुंचे और सीधे त्रिवेणी संगम पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने सफाईकर्मियों के साथ खुद भी घाट पर सफाई में हाथ बंटाया। अरैल घाट पर उन्होंने सफाई अभियान चलाकर यह संदेश दिया कि स्वच्छता और भक्ति साथ-साथ चलनी चाहिए। महाकुंभ मेला के समापन के बाद पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान जारी है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी महाकुंभ मेला स्थल पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी और CM Yogi आदित्यनाथ को इस भव्य आयोजन के सफल संचालन के लिए धन्यवाद दिया। रेल मंत्री ने बताया कि इस महाकुंभ के दौरान योजना के मुताबिक 13,000 ट्रेनों की तुलना में 16,000 से अधिक ट्रेनों का सफल संचालन किया गया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में 4 से 5 करोड़ श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचाने में रेलवे की अहम भूमिका रही।
PM Modi ने महाकुंभ के समापन पर लिखा भावुक ब्लॉग
PM Modi ने महाकुंभ 2025 के समापन पर एक भावुक ब्लॉग लिखा। उन्होंने मां गंगा, यमुना और सरस्वती से प्रार्थना करते हुए कहा कि अगर इस आयोजन में कोई कमी रह गई हो तो वह क्षमा प्रार्थी हैं। उन्होंने आयोजन में शामिल प्रशासन, सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों, नाविकों और प्रयागराज के निवासियों के समर्पण की सराहना की। PM Modi ने इस आयोजन को आधुनिक युग के मैनेजमेंट और पॉलिसी एक्सपर्ट्स के लिए अध्ययन का विषय बताया। उन्होंने कहा कि बिना औपचारिक निमंत्रण के करोड़ों लोग संगम तट पर पहुंचे और इस आयोजन ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
महाकुंभ 2025 ने भारत की सांस्कृतिक एकता और श्रद्धा का एक अद्वितीय उदाहरण पेश किया है। इस आयोजन में भारत के कोने-कोने से लोग पहुंचे, जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बन गया।