Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को काशी पहुंचे, जहां उन्होंने श्री राम मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद बाबा काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव के दरबार में हाजिरी लगाई। विधि-विधान से दर्शन और पूजन करने के बाद उन्होंने प्रदेश में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री के आगमन पर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयघोष गूंजते रहे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
Varanasi: सीएम योगी ने ली कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक
काशी यात्रा (Varanasi) के दौरान मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पित की जाने वाली विकास परियोजनाओं की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को पूरी पारदर्शिता और तेजी से पूरा किया जाए ताकि जनता को जल्द से जल्द इनका लाभ मिल सके।

राम मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद पहुंचे बाबा विश्वनाथ धाम
इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भेलूपुर (Varanasi) में स्थित श्री राम मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। इसके बाद वे बाबा काल भैरव के दरबार पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। बाबा काल भैरव को काशी का कोतवाल माना जाता है, और मुख्यमंत्री ने प्रदेश की शांति और सुरक्षा के लिए उनकी विशेष आराधना की।
इसके बाद सीएम योगी श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की। पूरे मंदिर परिसर में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
जनसभा स्थल और विकास कार्यों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर जनसभा स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
Comments 1