मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अपने दो दिवसीय पूर्वांचल दौरे के दौरान सख्त संदेश देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट के जरिए जातीय वैमनस्य फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए और ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। गुरुवार को वाराणसी पहुंचने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।


CM Yogi ने पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिये अफवाहें फैलाने, समाज में अराजकता पैदा करने या जातीय सौहार्द बिगाड़ने की साजिश करने वालों को पहचान कर उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सोशल मीडिया निगरानी को और अधिक मजबूत करने की बात कही।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi) ने काल भैरव और बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने जिले में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं को तय समयसीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि देरी या लापरवाही पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है।


धार्मिक स्थलों के संबंध में उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण जैसी परियोजनाओं के दौरान प्रभावित हो रहे मंदिर-मस्जिदों को हटाने से पहले स्थानीय लोगों से संवाद कर विधिवत वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही हाल ही में लागू हुए नए बिल्डिंग बाईलॉज के व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए।