CM Yogi in Varanasi : उत्तरप्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ 17 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन की तैयारियों को देखने को दो दिवसीय दौरे के लिए वाराणसी पहुंचे हैं। आजमगढ़ से सीधे सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बरकी गांव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ {CM Yogi in Varanasi} हेलीकाप्टर से पहुंचे। सीएम ने वहां पहुंचकर पीएम के प्रस्तावित दौरे के लिए आयोजित की जाने वाली जनसभास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था सहित बैठने और पीने के पानी अग्निशमन दल व अन्य इंतजाम की तैयारियों का जायजा लिया और इस सन्दर्भ में आला अधिकारीयों से से जानकारी ली। वहीं जनसभा में किसी भी प्रकार की कमी न हो पाए सीएम ने इसके लिए हिदायत दी।

इसके साथ ही सीएम योगी {CM Yogi in Varanasi} पीएम के अन्य कार्यक्रम स्थलों का भी भ्रमण कर व्यवस्था परखेंगे। सीएम तत्पश्चात हेलीकॉप्टर से ही किसान इंटर कॉलेज के मैदान में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में प्रदर्शनी देखने के बाद लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे। यहां करीब घंटेभर तक रहने के बाद सीएम योगी पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे। वहां से सर्किट हाउस जाएंगे।

CM Yogi in Varanasi : करीब डेढ़ घंटे तक अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा बैठक
सर्किट हाउस सभागार में मुख्यमंत्री योगी {CM Yogi in Varanasi} जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ लगभग डेढ़ घंटे तक बैठक भी करेंगे और इस दौरान वह मिंट हाउस स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल के मैदान में शहरी क्षेत्र की विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम की तैयारियां की समीक्षा करेंगे। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद वह नमो घाट जाएंगे। जहाँ पर काशी-तमिल संगमम 2.0 की तैयारियां देखेंगे।

तमाम बैठकों व तैयारियों का जायजा लेने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बा{CM Yogi in Varanasi} बा श्री विश्वनाथ मंदिर और बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन करने के लिए जायेंगे। इसके पश्चात सीएम सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। फिर अगले दिन सुबह लौह पुरुष सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर मलदहिया स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।