CM in varanasi: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने वाराणसी में कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र दिया। उन्होंने गर्मी में कार्यकर्ताओं को बूथ लाने हेतु रणनीति बनाई। सीएम बुधवार की शाम वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
इसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से रोहनिया के केसरीपुर स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों संग मीटिंग कर उन्हें संबोधित किया। पार्टी कार्यालय में सीएम का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सीएम ने कार्यक्रम का शुभारंभ सीएम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

CM योगी ने मतदान के प्रति किया जागरूक
सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्याबल में वोटर्स को मतदान केंद्र तक लाने को कहा। उन्होंने गर्मी का जिक्र करते हुए कहा कि वाराणसी में 1 जून को प्रचंड गर्मी रहेगी। जिसमें मतदान केंद्र तक लोग कम आने का प्रयास करेंगे। लेकिन कार्यकर्ता इसके लिए अभी से तैयार हो जाएं।
कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी को मतदाताओं को बूथ तक कैसे लाना है। इस पर मंथन करते हुए कार्यकर्ताओं को वाराणसी संसदीय सीट पर अन्य सीटों से अधिक मतदान कराने का मंत्र दिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के संसदीय सीट को ऐतिहासिक मतों से जीताने को लेकर कार्यकर्ताओं को संकल्पित कराया।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को कार्यालय से लेकर बूथ स्तर (पन्ना प्रमुख) तक कार्य करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही सरकार की उपलब्धियां को जन-जन तक पहुंचाने हेतु कहा। इसके साथ ही सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर उन्हें वोट के प्रति जागरूक करने और अधिक से अधिक वोट बीजेपी के पाले में करने का निर्देश दिया।