अरविंद मिश्रा
वाराणसी। फार्मास्युटिकल के क्षेत्र में अवसर और विकास पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन शनिवार को बाबतपुर के एक कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्यमंत्री राजकीय विमान से अपराह्न करीब 3:45 बजे लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। जहां भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद सीएम सड़क मार्ग से हवाई अड्डे से सीधे दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। सेमिनार के दौरान मुख्यमंत्री ने फार्मास्युटिकल क्षेत्र को उद्योग से जोड़ने और बेहतर अवसर प्रदान करने के विषय मे चर्चा की। दो दिवसीय सेमिनार में देश भर से 22 सौ लोगो की भाग लेने की संभावना है। जिसमे मुख्य रूप से चिकित्सक, उद्यमी और छात्र शामिल होंगे।