Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 18 जून को वाराणसी आगमन को देखते हुए तैयारियां जोरो पर हैं। आज बुधवार को पीएम के आगमन को लेकर वराणसी में चल रहे इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का भ्रमण करके सीएम योगी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।
दो दिवसीय दौरे पर Varanasi आ रहे सीएम योगी
बता दें कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीत और केंद्र में तीसरी बार सरकार बनने के बाद पीएम मोदी पहली बार वाराणसी आ रहे हैं। ऐसे में उनके दौरे के मद्देनजर सीएम योगी आज दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी (Varanasi) पहुंच रहे हैं। अधिकारीयों संग बैठक व स्थल का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बाबा विश्वनाथ व काल भैरव मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन भी करेंगे और दूसरे दिन सुबह पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। सीएम के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी अपने काशी दौरे के दौरान किसान सम्मेलन संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और इस दौरान वह किसानों से संवाद भी करने वाले है। किसान सम्मेलन में शामिल होने के बाद पीएम मोदी बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Varanasi) में दर्शन-पूजन करेंगे और बाबा का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद पीएम दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की नित्य संध्या विश्व प्रसिद्ध आरती में शामिल होंगे। इस दौरान पीएम मोदी मां गंगा पूजन कर आरती देखेंगे।