उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (CM Yogi) इस वक्त प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके है। एक दिवसीय दौरे के लिए वाराणसी पहुंचे सीएम का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरा, जहां कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
इसके बाद सीएम (CM Yogi) का काफिला कालभैरव मंदिर के लिए रवाना हो गया। जिसके बाद वह श्री काशी विश्वनाथ धाम में भी हाजिरी लगाएंगे। दर्शन-पूजन के बाद सीएम का काफिला सीधा रोहनिया स्थित जगतपुर इंटर कॉलेज के लिए रवाना हो जाएगा। जहां वह जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

CM Yogi : मिशन-2024 का होगा शंखनाद
सीएम योगी (CM Yogi) जगतपुर इंटर कालेज में जनसभा कर केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए मिशन-2024 का शंखनाद करेंगे। जनसभा को सम्बोधित कर वह सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र देंगे।
Also Read : बारात के बाद छाया परिवार में मातम, सात साल की मासूम ने गवाई अपनी जान

इस जनसभा के बाद वह वे करखियांव स्थित पैक हाउस जाएंगे। पैक हाउस से वह बनारसी लंगड़ा आम, मिर्च सहित अन्य उत्पादों को दुबई के लिए रवाना करेंगे। बात अगर सुरक्षा के इंतजामों की करें तो सीएम (CM Yogi) के जनसभा स्थल पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं।