चौबेपुर के स्वर्वेद महामंदिर धाम में आयोजित विहंगम योग संत समाज की स्थापना के शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने भारतीयता, सनातन धर्म, और देश के प्रति समर्पण की शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि हर कार्य देश और धर्म के नाम होना चाहिए।

धर्म सुरक्षित, तो सभी सुरक्षित – सीएम योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है। उनका संदेश है कि हर कार्य देश के नाम समर्पित हो। उन्होंने कहा, “जब देश सुरक्षित है, तो धर्म सुरक्षित है, और जब धर्म सुरक्षित है, तो हम सभी सुरक्षित हैं।”

सीएम योगी (CM Yogi) ने सद्गुरु सदाफल देव महाराज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने 1924 में विहंगम योग संत समाज की स्थापना की और भारतीय योग व आध्यात्मिक परंपरा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। योगी ने कहा कि उनकी परंपरा आज भी विज्ञान देव जी महाराज और आचार्य स्वतंत्र देव जी महाराज के माध्यम से आगे बढ़ रही है।

काशी की प्रगति का श्रेय पीएम मोदी को- CM Yogi
सीएम योगी (CM Yogi) ने वाराणसी की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में काशी का कायाकल्प कर दिया है। काशी विश्वनाथ धाम, नमो घाट, हेलिपेड और जलमार्ग जैसी सुविधाएं काशी को वैश्विक मंच पर ला रही हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में यूपी की कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य, शिक्षा, और तीर्थ स्थलों का विकास हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने योग को वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठा दिलाई। उनके प्रयास से 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया, और आज 175 से अधिक देश योग से जुड़े हुए हैं। प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ और अयोध्या में रामलला के दिव्य मंदिर के निर्माण को उन्होंने भारतीय सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान बताया।

स्वर्वेद महामंदिर धाम में 25,000 कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने इस विशाल आयोजन की सुचारू व्यवस्था की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह समारोह न केवल आध्यात्मिक जागरण का प्रतीक है, बल्कि भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के प्रति समर्पण का प्रतीक भी है।


Comments 1