वाराणसी में अपने दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार शाम पहुंचते ही सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम और काशी के कोतवाल कालभैरव के दर्शन-पूजन किए और प्रदेशवासियों के कल्याण की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने इस दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल और भोजन का वितरण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि धाम आने वाले किसी भी श्रद्धालु को परेशानी न हो और रैनबसेरों में सर्दी से बचाव के सभी इंतज़ाम दुरुस्त रहें, बिस्तर, कंबल और अलाव की पर्याप्त व्यवस्था अनिवार्य है।

CM Yogi ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण
योगी आदित्यनाथ देर रात टाउनहॉल स्थित सरकारी रैनबसेरा पहुंचे, जहां उन्होंने वहां ठहरे लोगों से बातचीत कर व्यवस्था का हाल जाना। उन्होंने कंबल और भोजन बांटे और बच्चों को चॉकलेट दी, जिससे बच्चे बेहद खुश दिखे।

सीएम योगी (CM Yogi) ने लोगों से कहा कि कठोर सर्दी में खुले आसमान के नीचे ना सोएं और रैनबसेरों का उपयोग करें। वहीं रैनबसेरा में रह रहे लोगों ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और बिस्तर, कंबल और अलाव की सुविधा उपलब्ध बताई।

सीएम योगी ने काशी आने को बताया सौभाग्य
इस दौरान CM Yogi ने कहा कि बाबा विश्वनाथ की नगरी और पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मुझे एक बार फिर से आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यहाँ मैंने काशी में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति, उसी समीक्षा और निरीक्षण हमने किया। उन्होंने आगे कहा कि इस भीषण शीतलहर में अधिकारियों के द्वारा गरीबों, बुजुर्गों के लिए किस प्रकार की व्यवस्था की गई है, इसे देखने के लिए मैं टाउन हॉल पहुंचा। यहाँ बनाए गए रैन बसेरों का मैंने निरीक्षण किया। लोगों से बातचीत की। व्यवस्थाओं को जाना और उनके बीच ऊनी वस्त्र बांटे गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने जोर देकर कहा कि ठंड के मद्देनज़र यह सुनिश्चित किया जाए कि रात के समय कोई भी व्यक्ति सड़क किनारे या खुले स्थान पर न रहे। सभी जरूरतमंदों को रैनबसेरों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी रविवार को वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में आयोजित 72वीं नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए यहाँ पहुंचे हैं।

