Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने एक दिवसीय दौरे के लिए रविवार को वाराणसी पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का समापन करने लिए सीएम योगी रविवार को वाराणसी पहुंचे। वाराणसी के पुलिस लाइन के हेलिपैड पर उनका हेलीकाप्टर उतरा। जहाँ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका पुरजोर स्वागत किया। पुलिस लाइन से सीएम योगी बाबा विश्वनाथ व कालभैरव मंदिर के लिए रवाना हो गये। बाबा विश्वनाथ व बाबा कालभैरव का दर्शन-पूजन व उनका आशीर्वाद लेने के बाद वह कार्यशाला का समापन करने के लिए पहुंचेगे।
Varanasi: कार्यशाला में भाजयुमो के 1200 पदाधिकारी हिस्सा लेंगे
वाराणसी (Varanasi) के लालपुर स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी) में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह द्वारा किया जायेगा और समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। कार्यशाला में भाजयुमो के 1200 पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।
इसके बाद सीएम चंदौली के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चंदौली के रामगढ़ जाएंगे। वहां से बाबतपुर एयरपोर्ट (Varanasi) आएंगे और लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।