वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 24 मार्च को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को परखने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। सीएम योगी वाराणसी में चल रहे विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस दौरान वे अधिकारीयों संग बैठक में पीएम के आगमन संबंधित तैयारियों का जायजा लेंगे। सीएम संभावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण भी कर सकते हैं।
सीएम योगी अपने राजकीय विमान सेवाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री एअरपोर्ट पर शुक्रवार की शाम पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री यहां से सड़क मार्ग से फूलपुर के करखियांव गाँव के लिए रवाना हुए। इसके बाद सर्किट हाउस में अधिकारीयों संग मीटिंग करेंगे।