संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं को छात्रवृति वितरित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। सीएम योगी ने काशीपुराधिपति का विधिविधान से दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। वहीं सीएम के आगमन के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद मंदिर प्रशासन की तरफ से सीएम योगी को अंग वस्त्र मोमेंटे व महाप्रसाद भेंट किया गया।

CM Yogi: इससे पहले संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का किया शुभारंभ
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्होंने संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ किया और इस अवसर पर छात्रों को संस्कृत में संबोधित किया। इसके बाद, उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई, जिस पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा।
Comments 1