Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह काशी पहुंचेंगे। वह डोमरी में चल रही शिव महापुराण कथा का श्रवण करेंगे। इस अवसर पर वह प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा और महामंडलेश्वर सतुआ बाबा से भी मुलाकात करेंगे।
शिव महापुराण में सीएम की भागीदारी
महामंडलेश्वर सतुआ बाबा ने शिव महापुराण कथा के लिए सीएम योगी को आमंत्रित किया था, जिसे स्वीकार करते हुए सीएम शुक्रवार को डोमरी आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे। उनके लिए एक विशेष हेलीपैड तैयार किया गया है, जहां वह प्राइवेट हेलीकॉप्टर से सीधे उतरेंगे।

Varanasi पुलिस कमिश्नर ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
सीएम योगी के आगमन को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए निर्देश दिए और कथा स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
श्रद्धालुओं के लिए खास निर्देश
पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। शिव महापुराण कथा में इन दिनों प्रतिदिन लगभग 2 लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
Highlights
एक सप्ताह में दूसरा काशी दौरा
सीएम योगी का यह एक सप्ताह में दूसरा वाराणसी दौरा होगा। उनके इस दौरे से न केवल शिव महापुराण कथा में श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ेगा, बल्कि काशी में चल रही धार्मिक गतिविधियों को भी विशेष प्रेरणा मिलेगी।

