Coach Restaurant: चलती ट्रेन के कोच में बैठकर खानपान ना करने वालों को अब मायूस नहीं होना पड़ेगा, उन्हें यात्रा के दौरान ट्रेनों में खाने का एहसास कराने वाले रेल कोच रेस्टोरेंट का बुधवार को सिटी स्टेशन सौगात मिला। रेस्टोरेंट के साथ ही कोच के साथ सेल्फी लेना व प्लेटफार्म का एहसास भी यह कोच रेस्टोरेंट करायेगा।
सिटी स्टेशन पर लोगों के लिए खोले गये कोच रेस्टोरेंट का नजारा किसी आलीशान रेस्टोरेंट से कम नहीं, ट्रेन के एक कोच को विकसित कर बनाये गये इस रेस्टोरेंट में कुल 48 यात्री एक साथ बैठ विभिन्न जायके का लुत्फ उठा सकेंगे, इसके साथ ही पांच सीट की एक भव्य केबिन भी बनाया गया है।
Coach Restaurant 24 घंटे होगा संचालित
24 घंटे संचालित होने वाले इस रेस्टोरेंट के बाहर बने प्लेटफार्म पर बनारसी स्वाद के तहत कचौड़ी, जलेबी, चाट का भी लोग आनंद ले सकेंगे। रेलवे की ओर से इस नये कान्सेप्ट का युवा वर्ग की ओर से काफी सराहा जा रहा है। अभी तक बनारस, कैंट के बाद अब इस रेस्टोरेंट की सुविधा सिटी स्टेशन पर मिलेगी।