महाराष्ट्र के बारामती में अजित पवार का विमान हादसे के बाद अब Colombia में भी एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें देश के मौजूदा संसद समेत 15 लोगों की मौत हो गयी। इस हादसे ने सभी का दिल दहला दिया है। हांलाकि, लैंडिंग से कुछ ही देर पहले विमान का एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था। जिसके चलते ही यह हादसा होने की उम्मीद है। मरने वालों में देश के एक मौजूदा सांसद और आगामी चुनावों में हिस्सा ले रहे एक विधायी उम्मीदवार भी शामिल हैं।
Colombia: निजी कंपनी से लीज पर लिया गया था विमान
बताते चलें कि यह हादसा वेनेजुएला सीमा के पास हुआ। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, यह विमान एक जुड़वां प्रोपेलर वाला बीचक्राफ्ट 1900 था, जिसे सरकारी एयरलाइन सतेना संचालित कर रही थी। इसे एक निजी कंपनी से लीज पर लिया गया था।
यह प्लेन ट्विन-प्रोपेलर प्लेन था और इसने कोलंबिया (Colombia) के सीमावर्ती शहर कुकुटा से उड़ान भरी थी। स्थानीय समयानुसार दोपहर (1700GMT) में ओकाना में उतरने से कुछ समय पहले इसका हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया था।
प्लेन में 13 यात्री (Colombia) और क्रू के दो सदस्य थे, उड़ान में 23 मिनट लगने वाले थे और इसे कोलंबिया की सरकारी एयरलाइन सैटेना द्वारा ऑपरेट किया गया था। ट्विन-प्रोपेलर प्लेन को आमतौर पर ट्विन-इंजन विमान कहा जाता है। ये ऐसे हवाई जहाज हैं जिनमें दो पंखे (प्रोपेलर) होते हैं, जो आमतौर पर पंखों पर लगे टर्बोप्रॉप या पिस्टन इंजन द्वारा संचालित होते हैं।

