Commissionrate Police: वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस कचहरी के चौकी इंचार्ज मनोज कुमार तिवारी ने डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने इस बाबत पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन को भी पत्र भेजा है। चौकी इंचार्ज ने आरोप लगाया है कि डीसीपी ने उन्हें जूते से मारने की धमकी दी। साथ ही मां बहन की गालियां देकर अपमानित किया। कमिश्नरेट के उच्चाधिकारियों ने चौकी प्रभारी को समझाने और मामले को दबाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी।
पुलिस आयुक्त [Commissionrate Police] को दिए शिकायती पत्र में कैंट थाने के कचहरी चौकी प्रभारी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि डीसीपी वरुणा जोन ने उनेहं विवेचन की समीक्षा के लिए तलब किया था। सुबह 11 बजे कार्यालय में हाजिर हुआ। समीक्षा के बीच डीसीपी ने मां बहन की गालियां देनी शुरू कर दीं। इस पर मैंने आपत्ति की और अनुरोध करते हुए कहा कि पुलिस की नौकरी के 35 वर्ष हो गए। इस तरह से अपमानित न करें। बावजूद इसके डीसीपी नहीं मानें और गाली गलौज करते रहे। इसके बाद जूते से मारने की धमकी दी।

चौकी प्रभारी ने बताया कि अपमान के घूंट पीकर समीक्षा बैठक से बाहर आ गया। घटना से मर्माहत हूं। मानसिक रूप से असंतुलित हो गया हूं। उचित कार्रवाई [Commissionrate Police] की जानी चाहिए। चौकी इंचार्ज ने मामले की शिकायत आईजीआरएस के जरिए की है। साथ ही पत्र को मुख्यमंत्री कार्यालय भेजकर न्याय दिलाने की मांग की है।
Commissionrate Police: कमिश्नर ने लिया मामले का संज्ञान
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चौकी प्रभारी की शिकायत का कमिश्नर ने संज्ञान लिया है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस बाबत उन्होंने डीसीपी अमित कुमार को कैंप कार्यालय पर तलब किया। पुलिस आयुक्त ने इस पूरे मामले की जानकारी डीसीपी से ली है।