Conflict Fighting: एक ओर जहां पुलिस दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था कायम रखने में मशगूल थी। वहीँ दूसरी ओर शनिवार देर रात आदमपुर थाना क्षेत्र के विजईपुरा इलाके में मोमो जमीन पर गिराने को लेकर दो पक्षों में पथराव हो गया। बवाल इतना बढ़ा कि पुलिस के उच्चअधिकारी कई थानों की फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्हें लाठीचार्ज करना पड़ा। इस दौरान पीएसी के जवानों पर भी पत्थर फेंकने का आरोप लगा। करीब 30 मिनट तक पूरे क्षेत्र में उपद्रव की स्थिति बनी रही।
आदमपुर थाना अंतर्गत कोनिया के विजईपुरा इलाके में जमीन पर गिरे मोमोज को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। करीब 30 मिनट तक पूरे क्षेत्र में अराजकता की स्थिति बनी रही।
पथराव [Conflict Fighting] की सूचना पर अपर पुलिस आयुक्त एस० चनप्पा, डीसीपी काशी जोन, एडीसीपी काशी जोन कई थानों की फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बवाल में शामिल सात आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक शांति व्यवस्था भंग करने व कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, विजईपुरा चौराहे के पास 14 वर्षीय करन अपनी मोमोज की दुकान चलाता है। क्षेत्र के खजुरिया निवासी ई-रिक्शा चालक दुकान पर मोमोज लेने गया था। इसी बीच मोमोज जमीन पर गिर गया। जिस पर ई-रिक्शा चालक बवाल [Conflict Fighting] करने लगा। मामला बढ़ता देख करन के परिजन और अन्य लोग आगे आए।
बीच-बचाव के साथ ही रिक्शा चालक को डांटने लगे। यह देख भीड़ एकत्रित हो गई। दोनों तरफ से कहासुनी हुई, फिर गालीगलौज और मारपीट [Conflict Fighting] होने लगी । देखते ही देखते विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। विजईपुरा चौराहे पर दो पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। पथराव में करन के अलावा 16 वर्षीय अरविंद गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों के सिर और पीठ पर चोट आई है।
Conflict Fighting: पीएसी जवानों पर भी फेंके गए पत्थर
करन को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि पीएसी जवानों के ऊपर भी पत्थर फेंके गए। पथराव [Conflict Fighting] की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। इसके बाद आदमपुर, जैतपुरा, सारनाथ समेत अन्य थानों की फोर्स पहुंच गई। अपर पुलिस आयुक्त कानून व व्यवस्था एस0 चनप्पा, डीसीपी काशी आरएस गौतम समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और स्थिति को संभाला।

विजईपुरा के पास दोनों पक्षों के बीच जब विवाद शुरू हुआ तो अन्य बड़े बुजुर्ग घरों में कैद हो गए। कुछ देर के लिए क्षेत्र में अराजकता का माहौल ऐसा बना कि उपद्रवियों ने घरों की छत पर चढ़कर पथराव किया, जिसमें दोनों ओर से छह लोग घायल हो गए। हालांकि, पुलिस का कहना है कि बवाल में केवल दो लोग करन और अरविंद घायल हैं।
विवाद दो नाबालिगों के बीच शुरू हुआ था। इसके बाद पत्थरबाजी हुई। सीसी कैमरों की फुटेज के जरिये उपद्रव करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
- एस० चनप्पा, अपर पुलिस आयुक्त कानून व व्यवस्था