Varanasi: चुनाव के नतीजे से बीजेपी बौखला गई है। बीजेपी देश के महत्वपूर्ण मुद्दों और उन पर उठे सवालों से लोगों को भटकाने के लिए इस प्रकार का शगुफा छोड़ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह को तुरंत बर्खास्त करें और अमित शाह ने जिनको ठेस पहुंचाई है, वह उनसे खड़े होकर, कान पड़कर माफी मांगे। उक्त बातें कांग्रेस के दलित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोथिया ने वाराणसी में कही।
दरअसल, संसद भवन में संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा की चर्चा के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर टिप्पणी की गई। इस टिप्पणी से सभी विपक्षी दलों में आक्रोश है। कांग्रेस, सपा, बसपा समेत सभी विपक्ष द्वारा दलों द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस के दलित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोथिया वाराणसी पहुंचे और उन्होंने बीजेपी व अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। वाराणसी के सिगरा स्थित एक होटल में उनके पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी शामिल रहे।

इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दलित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोथिया ने कहा कि जिस विचारधारा से बीजेपी कम कर रही है वह देश के लिए और प्रजातंत्र के लिए खतरे की बात है। देश के सभी संविधान रक्षको मैं धन्यवाद कहना चाहूंगा कि उन्होंने भाजपा को करारा जवाब दिया है।
दलित प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोथिया ने आगे कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने हमें देश में संविधान के माध्यम से यह बताया है कि स्वर्ग क्या है और हमने भले ही स्वर्ग ना देखा हो लेकिन बाबा साहब ने हमें देश में ही स्वर्ग दिखाया है। बाबा साहब ने देश के हर वर्ग को, हर नागरिक को, हर महिला को कानून का अधिकार दिलाया लेकिन बीजेपी और बीजेपी के लोगों को यह बर्दाश्त नहीं।

Varanasi: राजेश लिलोथिया बोले – RSS के लोग इन चीज़ों से घबराते हैं
उन्होंने आगे कहा कि RSS के लोग इन सब चीजों से घबराते हैं इसलिए अमित शाह द्वारा इस प्रकार की टिप्पणी की जा रही है। चुनाव के नतीजे की देन है कि भाजपा के लोग बौखला गए हैं। देश के महत्वपूर्ण मुद्दों और उन पर उठे सवालों से लोगों को भटकाने के लिए उन्होंने यह शगुफा छोड़ा है। भाजपा सिर्फ और सिर्फ देश को गुलाम बनाना चाहती है।
राजेश लिलोथिया ने इस दौरान यह मांग भी की कि नरेंद्र मोदी अमित शाह को तुरंत उनके पद से बर्खास्त करें और देशवासियों को जो उन्होंने ठेस पहुंचाई है, उसके लिए वह एक्स पर वीडियो बनाते हुए खड़े होकर और कान पड़कर देशवासियों से माफी मांगे।