कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जुबान प्रधानमंत्री मोदी के प्रति एक बार फिर से फिसली है। उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी को ज़हरीला सांप तक कह डाला।
कर्नाटक के कलबुर्गी में गुरुवार को एक चुनवी जनसभा संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘PM मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, लेकिन यदि आप उसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी।
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी 'जहरीले सांप' की तरह है, आप सोचेंगे कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी… : कालाबुरागी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे pic.twitter.com/G4Udtte3H5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2023
भाजपा सर्कार राज्य को लूट रही
इसके बाद रोन में हुई सभा में खड़गे ने कहा कि भ्रष्ट भाजपा सरकार राज्य को लूट रही है। यहां हर काम के लिए 40% कमीशन वसूला जाता है। भाजपा की सरकार उन लोगों को देश से भगाने में मदद करती है, जिन पर घोटालों का आरोप लगा होता है। पीएम खुद भ्रष्ट लोगों को बचाने में लगे हैं।
कांग्रेस का मतलब झूठी गारंटी: पीएम मोदी
इससे पहले, पीएम ने आज कर्नाटक के 50 लाख बीजेपी कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कांग्रेस पर चुनावी वादे पूरे न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब है झूठी गारंटी, कांग्रेस का मतलब है भ्रष्टाचार की गारंटी। इसके जवाब में खड़गे ने पूछा कि क्या पीएम मोदी के पास यह साबित करने के लिए कोई डेटा है कि कांग्रेस के वादे पूरे नहीं हुए।