लखनऊ (Lucknow) में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जोरदार झड़प हुई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय खुद बैरिकेडिंग पर चढ़ गए, जिससे माहौल गर्म हो गया। नीचे उतरने के बाद पुलिस से तीखी बहस के बीच वह बेहोश हो गए। कार्यकर्ताओं ने उन्हें पानी छिड़ककर होश में लाने की कोशिश की।
Lucknow: बैरिकेडिंग तोड़ने पर झड़प
कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया था, जिसके बाद से ही पुलिस ने सख्त बैरिकेडिंग की व्यवस्था कर रखी थी। दोपहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की। कई कार्यकर्ता दीवार कूदकर प्रदर्शन स्थल तक पहुंचे।
महिला कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच भी झड़प देखने को मिली। कांग्रेस पार्षद ममता चौधरी विधानसभा जाने पर अड़ी रहीं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
पार्टी नेताओं का बयान
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “हमारे कार्यकर्ता बब्बर शेर की तरह अत्याचार और अन्याय के खिलाफ डटे हुए हैं। कांग्रेस गांधीवादी तरीके से अपना विरोध जारी रखेगी।”
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा, “योगी सरकार डरी हुई है और हमें जनता के मुद्दे उठाने से रोक नहीं सकती।”
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने किसानों, नौजवानों और गरीबों के मुद्दे उठाते हुए कहा, “हम हर बाधा को पार करेंगे, चाहे वह बैरिकेडिंग हो या कुछ और।”

युवा कार्यकर्ताओं की भूमिका
कांग्रेस की युवा विंग एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग तोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हालांकि, सीनियर नेताओं के समझाने पर वे पीछे हट गए।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने विधानसभा घेराव को रोकने के लिए प्रदेशभर में कांग्रेस नेताओं को नजरबंद किया और लखनऊ आने से रोकने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर हिरासत में लिया गया।
प्रवक्ता का आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर अलीमुल्लाह खान ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “भाजपा ने ईस्ट इंडिया कंपनी की जगह अडाणी इंडिया कंपनी स्थापित कर दी है। जनता की आवाज को दबाने का हर संभव प्रयास हो रहा है।”
Highlights
घेराव जारी रहेगा
कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह जनता से जुड़े मुद्दों पर आंदोलन जारी रखेगी। पार्टी का कहना है कि पुलिस का दमन और घेराबंदी उन्हें रोक नहीं सकेगी।
Comments 1