Train Derail: कानपुर में ट्रेनों को पलटाने की एक और साजिश का मामला सामने आया है। शनिवार सुबह एक मालगाड़ी को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। यह मालगाड़ी कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी, जब प्रेमपुर स्टेशन पर लूप लाइन पर पहुंचने पर लोको पायलट देव आनंद गुप्ता और सहायक लोको पायलट सीसीबी सिंह ने ट्रैक पर सिलेंडर रखा देखा।
Train Derail: सिग्नल से ठीक पहले ट्रैक पर रखा नजर आया सिलेंडर
सिग्नल से ठीक पहले ट्रैक (Train Derail) पर रखा हुआ यह सिलेंडर देखकर उन्होंने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल कर गाड़ी को समय रहते रोक लिया। इसके बाद घटना की सूचना रेलवे अधिकारियों को दी गई। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल और अन्य टीमें पहुंचीं और सिलेंडर की जांच कर उसे ट्रैक से हटा दिया गया।
घटना (Train Derail) सुबह 5:50 बजे की है और जांच के दौरान यह पाया गया कि ट्रैक पर रखा गया सिलेंडर पांच लीटर का खाली सिलेंडर था। घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
Comments 1