वाराणसी में कोडीन कफ सिरप (Cough syrup) कांड को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। इस मामले में मुख्य आरोपी भोला जायसवाल और उसके परिजनों के खिलाफ रोहनिया पुलिस ने शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सोनभद्र के बाद अब वाराणसी पुलिस ने आरोपी (Cough syrup) की चल और अचल संपत्तियों पर कुर्की की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
रोहनिया पुलिस ने भोला जायसवाल (Cough syrup) के नाम दर्ज कुल 30 करोड़ 52 लाख 26 हजार 944 रुपये की संपत्तियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 68(एफ) सफेमा के तहत कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी के नाम पर मौजूद 8 अचल संपत्तियों और 3 बैंकों में जमा लाखों रुपये को सीज कर लिया गया। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई की नोटिस सोनभद्र जेल में निरुद्ध भोला प्रसाद जायसवाल को तामील करा दी गई है और संपत्तियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
Cough syrup: मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा
डीसीपी वरुणा जोन के अनुसार, कोडीन कफ सिरप (Cough syrup) की अवैध तस्करी (Cough syrup) से अर्जित की गई करीब 30.52 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। कायस्थ टोला, प्रहलाद घाट स्थित मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया है। इसके अलावा इंडियन बैंक के तीन खातों में जमा लगभग 3 करोड़ रुपये की राशि को भी सीज कर दिया गया है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ बी-वारंट की तामील भी कराई गई है।
जब्त की गई संपत्तियों में पिंडरा क्षेत्र के जगदीशपुर की कृषि भूमि, शिवपुर सदर और भेलूपुर के आवासीय भूखंड व मकान, मडौली सदर की भूमि, जगतगंज रामकटोरा और चेतगंज क्षेत्र के आवासीय भवन शामिल हैं।
इनमें अकेले तुलसीपुर भेलूपुर स्थित एक आवासीय मकान की कीमत करीब 23 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस का कहना है कि आगे भी जांच जारी है और अवैध संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज की जाएगी।

