हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न को लेकर बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आव्हान पर जिला वाराणसी के कचहरी और तहसील के वकीलों ने विरोध (Court and Tehsil Lawyers Protested) जताया। इस दौरान प्रमुख सचिव और DGP का सांकेतिक शवयात्रा निकाल कर उनका पुतला फूंका गया। अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यूपी बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश के DGP और चीफ सेकेट्री का पुतला (Court and Tehsil Lawyers Protested) फूंका गया क्योंकि वो ना ही कार्यवाही कर रहे हैं और ना ही न्याय दिला रहें इसीलिए हमने हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ हुए पुलिसिया उत्पीड़न को लेकर यह पुतला फूंका है। उन्होंने बताया कि हमारी मांग है कि इसमें जिम्मेदार सभी अधिकारीयों को तत्काल हटाया जाये वरना हमारा यह हड़ताल और हमारा यह विरोध (Court and Tehsil Lawyers Protested) ऐसे ही चलता रहेगा।
ये भी पढ़ें : स्टालिन के बयान पर भड़के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद, कहा- एक क्रिश्चियन क्या जानें सनातन धर्म के बारे में..
प्रदर्शन में शामिल अनूप कुमार सिंह का कहना रहा कि प्रमुख सचिव और DGP का हमने सांकेतिक पुतला फूंका है और शवयात्रा निकली है। शवयात्रा निकलते हुए हमने पुतला दहन कर उनका दाह संस्कार किया है। हमारी जो 5 मांगे हैं उसे पूरा किया जाए वरना हम ऐसे ही विरोध (Court and Tehsil Lawyers Protested) करते रहेंगे।
Court and Tehsil Lawyers Protested : ये है अधिवक्ताओं की मांग
बता दें कि वाराणसी के साथ ही प्रदेश भर के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर अपना विरोध (Court and Tehsil Lawyers Protested) जताया। अधिवक्ताओं की मांग है कि हापुड़ के जिम्मेदार जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान को हटाया जाए, साथ ही वकीलों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर उनके विरुद्ध मुकदमें पंजीकृत कराए जाए। इसके साथ ही प्रदेश भर में अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमें वापस (Court and Tehsil Lawyers Protested) लिए जाए।