वाराणसी। भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey Case) का मामला दिन प्रतिदन उलझता ही जा रहा है। इस मामले में आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ० अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में इस दौरान जज के सामने दोनों पक्षों के वकीलों ने अपनी दलीलें पेश की।
समर सिंह के वकील ने कोर्ट से उनकी जमानत की मांग की। जिसका आकांक्षा के वकील ने विरोध किया। आकांक्षा (Akanksha Dubey Case) की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए जिला जज की अदालत ने घटन से जुड़े होटल और पार्टी वाले CCTV फुटेज को तलब किया। समर के वकील के आवेदन पर कोर्ट ने आदेश दिया।
अदालत में सुनवाई के दौरान वादिनी के अधिवक्ता ने आपत्ति दाखिल करने के लिए समय मांगा। जिसपर अदालत ने सुनवाई की तारीख 19 मई तय की है। बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे 26 मार्च 2023 को वाराणसी के एक होटल के कमरे मृत पाई गई थी। एक्ट्रेस (Akanksha Dubey Case) की मां मधु दुबे ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके दोस्त संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए सारनाथ थाने में तहरीर दिया था। पुलिस ने समर और संजय के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया था।

Akanksha Dubey Case: 50 दिनों बाद भी नहीं सुलझ सकी गुत्थी
समर को वाराणसी पुलिस ने गाज़ियाबाद में दबिश देते हुए 6 अप्रैल को गिरफ्तार किया था। वह वहां पर अपने किसी रिश्तेदार के यहां छुपकर बैठा हुआ था। 8 अप्रैल को उसे न्यायिक अभिरक्षा में वाराणसी जेल भेजा गया था। वहीं इसी मामले में पुलिस ने 12 अप्रैल को वाराणसी से मुंबई भागते समय संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया था। उसे भी न्यायिक अभिरक्षा में पुलिस ने जेल भेजा था। दोनों इस समय वाराणसी जिला जेल में बंद हैं। पुलिस ने तब से अब तक कई पहलुओं की जांच की, लेकिन आकांक्षा के आत्महत्या की कोई ठोस वजह नहीं पता लग सकी है।