Covid Update: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या अब लोगों के लिए चिंताजनक बन गयी है। रविवार को भी कुल 13 मरीज संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के आधार पर रविवार को मिले संक्रमित मरीज में छह साल का बालक भी शामिल है।
कोरोना के मरीजों की संख्या वैक्सीन व बूस्टर के बाद भी मिलने से लोगों में खौफ है। लगातार मौसम परिवर्तन से भी लोगों में सर्दी खांसी आम होने लगी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार लोगों को एडवाइजरी दी जा रही है कि बिना वहज ना तो वह बाहर निकले और ना ही भीड़ भाड़ वाले स्थान पर जाएं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि मास्क का प्रयोग जरुर करें। इसके साथ ही बाहर से घर में जाते ही साबुन से हाथ भी जरुर धोए। क्योंकि सतर्कता से ही बचाव किया जा सकता है।
कहां कितने मरीज
रविवार को कुल 13 मरीजों में महिलाओ की संख्या ज्यादा रही। 13 मरीजों में कुल आठ मरीज महिलाएं हैं। पांच मरीज पुरुष हैं, जिले के कमरत्ता, औसानगंज, मंडुआडीह, राजा बाजार नदेसर, पीलीकोठी, मिश्रिरपुर आशापुर,डीएवी इंटर कॉलेज मैदागिन, बीएचयू, सुसुवाही, भेलुपुर मरीज शामिल हैं।