Covid Update: वाराणसी में गुरुवार को कोरोना के 9 मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 119 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 2023 में कोरोना के कुल 332 मरीज मिले हैं। जिसमें से 213 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं 119 मरीजों का अभी ईलाज चल रहा है। जनपद में 118 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। एक मरीज की हालत गंभीर हिने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को 22 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।