नई दिल्ली। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कोरोना पॉजिटिव (Covid Update) हो गये हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें गुरुवार को नई दिल्ली में इंडियन एयरफोर्स के कमांडरों के सम्मेलन में भाग लेना था। लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण उन्होंने भाग नहीं लिया। उन्हें माइल्ड सिम्पटम्स हैं। इसलिए उन्हने होम क्वारेंटाईन किया गया है। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
देश में 14 अप्रैल से घट रहे कोरोना केसेज बुधवार से बढ़ने लगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को 24 घंटे के भीतर 12 हजार 591 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है, वहीँ 40 मरीजों की मौत भी हुई है। यह आंकड़ा इस वर्ष का सबसे ज्यादा कोरोना केस मिलने और मौतों का आंकड़ा है। वहीँ एक्टिव केस के आंकड़े बढ़कर 65 हजार 286 हो गए हैं। मनागाल्वर को एक्टिव केसेज की संख्या 63 हजार 562 थी।
सबसे ज्यादा 11 हजार 109 केस 13 अप्रैल को दर्ज किए गए थे। इसके बाद लगातार चार दिन संक्रमण के मामलों में कमी आई थी। 14 अप्रैल को 10 हजार 753, 15 अप्रैल को 10 हजार 93, 16 अप्रैल को 9 हजार 111 और 17 अप्रैल को 7 हजार 633 केस मिले थे। वहीं 18 अप्रैल को 10,542 कोरोना केस मिले थे। 19 अप्रैल को कोरोना केस में 2 हजार का इजाफा हुआ है।